Thursday, 27 May 2021

Chand




चांदनी का असर हुआ,
भीगी लबों पे एक किस्सा आया।

एक मीठी सी याद में दिल खोया,
एक खोया प्यार लौट आया.

वो रात याद आयी.

दिल की गहराईयों में डूबे हुए एक चाँद की फिर से याद आयी!