Friday, 18 April 2014

The Notebook

“So it's not gonna be easy. It's going to be really hard; we're gonna have to work at this every day, but I want to do that because I want you. I want all of you, forever, everyday. You and me.....every day.”  

― Nicholas Sparks, The Notebook

Javed Akhtar's poem...

जब जब दर्द का बादल छाया....
जब गम का साया लहराया....
जब आँसू पलकों तक आया.....
जब ये तन्हा दिल घबराया....
हमने दिल को यह समझाया....
दिल आखिर तू क्यों रोता है....
दुनिया में यूँ होता है...............
ये जो गहरे सन्नाटे है....
वक़्त ने सबको ही बांटे है....
थोड़ा गम है सबका किस्सा....
थोड़ी धूप है सबका हिस्सा....
आँख तेरी बेकार ही नम है....
हर पल एक नया मौसम है....
क्यो तू ऐसे पल खोता है ....
दिल आखिर तू क्यों रोता है ...........